Gata Sankhya – गाटा संख्या से खतौनी देखें

राज्य के राजस्व परिषद विभाग ने अब उत्तर प्रदेश राज्य के सभी भूमि के रिकॉर्ड को अपने अधिकारिक पोर्टल (upbhulekh.gov.in) पर online उपलब्ध करा दिया हैं. खतौनी किसी भी भूमि के दस्तावेज़ का महत्वपूर्ण विवरण होता हैं. पहले के समय में जब हमलोगों को खतौनी की जरुरत पड़ती थी. तब पटवारी और तहसील का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अभी के समय में आप अपने घर बैठे ही गाटा संख्या से खतौनी को ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

गाटा संख्या क्या हैं?

गाटा संख्या को खसरा संख्या भी कहते हैं. किसी भी जमीन के टुकड़े के पहचान के लिए सरकार द्वारा उस जमीन के टुकड़े को एक नम्बर दिया जाता हैं. जिससे उस नम्बर के द्वारा जमीन के टुकड़े को पहचाना जा सके. उसी जमीन / प्लाट के टुकड़े के नम्बर को गाटा / खसरा संख्या कहा जाता हैं.

खतौनी क्या हैं?

खतौनी एक प्रकार के जमीन का भू अभिलेख दस्तावेज़ होता हैं. इस दस्तावेज़ में किसी गांव के एक व्यक्ति के नाम से उस गांव में अलग – अलग जितनी भी जमीन हैं. उन सभी जमीनों का खतौनी में विवरण होता हैं. जो एक क़ानूनी दस्तावेज़ भी होता हैं. खतौनी में किस्तबंदी, खसरा, नक्शा का समावेश होता हैं. खतौनी को किसी एक व्यक्ति के नाम के सभी खसरों का विवरण रजिस्टर भी कहा जाता हैं. सामान्य रूप से एक व्यक्ति का एक ही खतौनी होता हैं.

गाटा संख्या से खतौनी कैसे देखें?

Step 01 – गाटा संख्या से खतौनी उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करना होगा.

Step 02 – आपको Home पेज पर ही बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से “रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

रियल टाइम खतौनी

Step 03 – अब आपके सामने “Enter Captcha Code” भरने के लिए कहा जाता हैं. दिए गए कोड को सही से भरकर “SUBMIT” पर क्लिक करें.

Enter Captcha Code

Step 04 – यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों (जनपद) की लिस्ट दिखाई देती हैं. यहाँ पर आपको तीन स्टेप्स फ्लो करने हैं. आप पहले अपने जनपद के नाम को सेलेक्ट करें. फिर अपने तहसील को सेलेक्ट करें. उसके बाद अपने ग्राम के नाम को सेलेक्ट करें.

Step 05 – अब आपके सामने जो नई पेज ओपन होती हैं. यहाँ पर आपको रियल टाइम खतौनी की जानकारी प्राप्त करने के लिए पांच आप्शन दिखाई देते हैं. आप अपने अनुसार इनमे से विकल्प का चुनाव करके सर्च बॉक्स में वह दर्ज करें. फिर “खोजे” बटन पर क्लिक करें. आपके सामने खतौनी सूचि ओपन हो जाती हैं. इनमे से आप अपने खतौनी को सेलेक्ट करें. फिर “उद्धरण देखे” को क्लिक करें.

(1) खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
(2) खाता संख्या दुवारा खोजें
(3) खातेदार के नाम दुवारा खोजें
(4) भूमिश्रेणी द्वारा खोजे
(5) नामांतरण दिनांक से खोजें

यहाँ पर आपको खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें के विकल्प को सेलेक्ट किया गया हैं.

Step 06 – अब आपके सामने captcha solve करने का आप्शन आ जाता हैं. Captcha Code को सही से भरकर Continue पर क्लिक करें.

Step 07 – अब आपके सामने रियल टाइम खतौनी की अप्रमाणित प्रति ओपन हो जाती हैं. जहाँ पर आपको खातेदार का विवरण, भूमि का विवरण, खातेदार का अंश एवं अन्य कई प्रकार की जानकारियाँ दिखाई देती हैं.

You May Also Like

भूलेख नक्शा यूपी ऑनलाइन देखें उत्तर प्रदेश जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें
भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें ? उत्तर प्रदेश सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं

गाटा संख्या से खतौनी देखें (FAQ)

प्रश्न 01 – क्या ऑनलाइन खतौनी डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क लगता हैं?

नहीं आप फ्री में उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खतौनी डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – यदि गाटा संख्या पता नहीं हैं? तब ऑनलाइन खतौनी कैसे निकालें?

आपको आपके जमीन का गाटा संख्या पता नहीं हैं. तब आप नाम से भी जमीन का विवरण देख सकते हैं. यह सुविधा राजस्व परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

प्रश्न 03 – किसी भूमि का ऑनलाइन खतौनी नहीं निकल रहा हैं? क्या करें?

यदि किसी भूमि का ऑनलाइन खतौनी नहीं निकल रहा हैं. तब आपको अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा. इस समस्या के लिए आपको एक आवेदन पत्र राजस्व विभाग को देना पड़ेगा.

Leave a comment