Circle Rate in Prayagraj – प्रयागराज सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें

Circle Rate in Prayagraj – यदि आप उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के किसी भी जमीन के सर्किल रेट को पता करना चाहते हैं. तो आप राज्य परिषद के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर यूपी के किसी भी जिले के जमीन के सर्किल रेट को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन पता कर सकते हैं.

प्रयागराज जिले में आप कोई जमीन खरीद रहे हैं. तो आपको उस जमीन का सर्किल रेट पता होनी चाहिए. क्योंकि इसी सर्किल रेट पर उस जमीन के रजिस्ट्री करवाते समय रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प शुल्क और अन्य शुल्क को देना होता हैं. सर्किल रेट किसी जमीन वह न्यूनतम मूल्य होता हैं. जिससे कम मूल्य पर उस जमीन की खरीद बेच नहीं हो सकती हैं.

किसी जमीन का सर्किल रेट क्या होगा. यह सरकार या वहां की स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. जो जमीन के विभिन्न कारकों पर निर्भर करता हैं. सर्किल रेट एक ही एरिया में अलग – अलग हो सकते हैं. यह रेट समय के अनुसार बदलती भी रहती हैं. बाजार मूल्य और सरकारी मूल्य में अंतर हो सकता हैं. क्योंकि बाजार मूल्य से सरकारी मूल्य अक्सर कम ही होता हैं.

प्रयागराज सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें

Step 01 – सर्किल रेट प्रयागराज को ऑनलाइन देखने के लिए आपको यूपी राजस्व परिषद के ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाना होगा.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर “मुल्यांकन सूची” का विकल्प दिखाई देता हैं. उसे सेलेक्ट करें.

Circle Rate in Prayagraj

Step 03 – अब आपको “मुल्यांकन सूची” विवरण को सेलेक्ट करना हैं. जैसे – अपने जनपद का नाम, उप निबंधक कार्यालय, फिर कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके “मुल्यांकन सूची देखें” पर क्लिक करें.

Property Circle Rate in Prayagraj

Step 04 – अब आपको मुल्यांकन सूची अपलोड विवरण दिखाई देता हैं. “प्रति देखें” पर क्लिक करना हैं.

Agriculture Land Circle Rate in Prayagraj

Step 05 – “प्रति देखें” को क्लिक करते ही मुल्यांकन सूची PDF में Download हो जाता हैं.

जमीन का सरकारी रेट प्रयागराज

Step 06 – सर्किल रेट पीछे बीते हुए वर्षों में कितना था. इसको देखना हैं. तो “पूर्व की मुल्यांकन सूची देखें” पर क्लिक करें. अब एक वर्ष की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप जिस भी पिछले वर्ष के जमीन के सर्किल रेट को देखना चाहते हैं. उस वर्ष के सामने “प्रति देखें” पर क्लिक करके सर्किल रेट को देख सकते हैं.

सर्किल रेट प्रयागराज

Related Posts

भूलेख नक्शा यूपी ऑनलाइन देखें भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें ?
गाटा संख्या से खतौनी देखें उत्तर प्रदेश सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं

Leave a comment